India Morning News bring you,Trending News: Latest Trending in India, Buzz, Hot on Social Media, What is Trending in the World, World Trending News in News, Trending on Social Media.
Pulwama Terror Attack के ठीक 11 दिन बाद वायुसेना ने बड़ा तोहफा दिया | पुलवामा हमले के बाद भारत के लोगो में गुस्सा और बदले की भावना थी जो की PM MODI ने पूरा करदिया | मंगलवार को इंडिया ने पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले किये और कई आतंकवादी शिविरों को बम से उड़ा दिया | इसमें 300 से ज्यादा आतंकियों की ढेर होने की संभावना है | और इसे भारत का Surgical Strike 2 कहा जा रहा है इससे पहले 2016 में URI हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारी चोट दी थी
भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सुबह 3:30AM बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर निशाना बनाया
India Air force की यह गतिविधि सिर्फ 21 मिनट की थी। इस 21 मिनट में भारतीय 12 मिराज फाइटर ने पाकिस्तान के विभिन्न टुकड़ों में हमला किया। इस हमले में 300 से अधिक आतंकवादियों के ढेर होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायु सेना ने बालाकोट और मुजफ्फराबाद सेक्टर में यह हमला किया। आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना द्वारा 1,000 किलोग्राम बम का उपयोग किया गया है।
इससे पहले, पाकिस्तान सेना के मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारतीय गतिविधि को ट्वीट किया और भारतीय गतिविधि को ट्वीट किया। हालांकि भारत से दुर्भाग्य के मामले को खारिज कर दिया। गफूर ने ट्वीट किया, “भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग मशीन ने मुजफ्फराबाद क्षेत्र से उड़ान भरी। समय पर पाकिस्तानी वायु सेना से शक्तिशाली प्रतिक्रिया मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम को फेंककर बालकोटे से भाग निकले। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.’’
Surgical Strikes2 : जाबांज सेना को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए बधाई देता हूं- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, उनकी साहस और वीरता के लिए भारत की जाबांज सेना की प्रशंसा करता हूं और उन्हें सलाम करता हूं। वर्तमान गतिविधि ने फिर से यह साबित किया है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत सुरक्षित है। आज की यह कार्रवाई नए भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प को दर्शाती है। यह नया भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को माफ करेगा।
Viral News in Hindi:-
भारत की जाबांज सेना को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए बधाई देता हूँ और उन्हें सलाम करता हूँ।
आज की कार्रवाई ने यह पुनः साबित किया है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत सुरक्षित है।
भारत की ओर से पाकिस्तान से व्यापार के मोर्चे पर सख्ती दिखाई दे रही है। भारत ने देर से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छिन लिया है जबकि आयात शुल्क में 200 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है । इसके बाद से पाकिस्तान परेशान नजर आ रहा है.
